खबर शेयर करें -

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. पहले टी20 मुकाबलेे में हार झेेलने के बाद टीम इंडिया केे लिए यह मुकाबाला जीतना जरूरी है. सरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि हार्दिक पंड्या प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज (29 जनवरी) लखनऊ में खेला जाना है. रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 12 रनों से हरा दिया था. ऐसे में सीरीज में बने रहले के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा.

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम में अरसे बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है या नहीं. वैसे भी ओपनर ईशान किशन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ईशान किशन ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक पिछले साल 14 जून को लगाया था, जिसके बाद वह लगातार फ्लॉप होते आए हैं. ऐसे में पृथ्वी को प्लेइंग-11 में चांस मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

अर्शदीप को फिर मिल सकता है मौका 

पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे और चार ओवर्स के स्पेल में पचास से ज्यादा रन लुटा दिए. इसके बावजूद दूसरे टी20 मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज पर हार्दिक पंड्या भरोसा जता सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने रांची टी20 में किफायती गेंदबाजी की और दोनों ने कुल मिलाकर तीन विकेट भी लिए थे. इसके चलते लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को फिर एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरी ओर कीवी टीम भी दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय जमीं पर सीरीज जीतना चाहेगी.

पहले बैटिंग करना रहेगा फायदेमंद

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक हुए सभी पांच टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इन पांच टी20 मैचों में से वेस्टइंडीज ने चार में भाग लिया है. वहीं भारतीय टीम दो मुकाबलों में उतर चुकी है. लखनऊ में भारत का पिछला टी20 मैच फरवरी 2022 में था. न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में ओस के खतरे के बावजूद 176 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था. इस दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी.

You missed