खबर शेयर करें -

भारतीय टीम ने आज तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत सही मायने में अपनी जमीन पर सिकंदर है. पिछले 10 सालों में हर फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया ने अपने घर में कुल 55 बायलेरल सीरीज खेले हैं. इसमें से 47 में उसे जीत मिली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच आज (1 फरवरी को) अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या अगर तीन काम करते हैं, तो टीम इंडिया की जीत पक्की हो सकती है.

1. टॉप ऑर्डर रहा है फेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा है. टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में विफल साबित हुए हैं. वहीं, नंबर तीन पर भी राहुल त्रिपाठी भी प्रभावित करने में सफल नहीं हुए हैं. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या टॉप ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं.

2. इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ शिवम मावी (Shivam Mavi) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह बहुत ही महंगे साबित हुए हैं. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में 2 ओवर में 19 रन दिए. वहीं, दूसरे टी20 मैच में 1 ओवर में 11 रन दिए. ऐसे में तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या उनकी जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

3. फील्डिंग पर देना होगा ध्यान

पिछले कुछ सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन कप्तानी की है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसा नहीं हो पा रहा है. दूसरे टी20 मैच में उन्होंने युजवेंद्र चहल से सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी करवाई, जिसके बाद उनकी हर जगह आलोचना हुई थी. वहीं, टीम इंडिया को फील्डिंग में भी सुधार की जरूरत है.

You missed