खबर शेयर करें -

एशिया कप 2023 में शुक्रवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर ली थी. इसके बाद इतनी तेज बारिश आई की बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सकी.

क्रिकेट फैन्स को जिस बड़े मुकाबले का इंतजार था, वो बारिश की भेंट चढ़ गया. हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले की. एशिया कप 2023 में शुक्रवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया.

मगर पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर ली थी. इसके बाद इतनी तेज बारिश आई की बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सकी.

पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम

यह मैच रद्द होने का सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान टीम को ही हुआ है. वह सुपर-4 में पहुंच गई है. इस एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम भी बन गई है. उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ तीसरी टीम नेपाल है. ग्रुप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. अब बाबर की टीम का दूसरा मैच भारत से था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच 1-1 पॉइंट बराबर बांटा गया. इस तरह पाकिस्तान 3 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है.

अब भारतीय टीम को जीतना होगा अगला मैच

अब भारतीय टीम को एशिया कप में अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ ही खेलना है. यह मुकाबला 4 सितंबर को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलना है. यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वो भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. हारने पर नेपाल क्वालिफाई करेगी.

ईशान और पंड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की.

ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स शामिल रहे. इनके अलावा पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जमाए. ईशान और पंड्या ने दमदार पारी जरूर खेली, लेकिन दोनों ही शतक से चूक गए. आउट होने से पहले दोनों ने भारतीय स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था.

भारतीय टीम ने दिया था 267 रनों का टारगेट

ईशान किशन की यह वनडे में छठी फिफ्टी है, लेकिन पिछले 4 मैचों से उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. ईशान की लगातार चौथे वनडे मैच में यह चौथी फिफ्टी है. उन्होंने एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी जमाई थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी फिफ्टी जमाई.

ईशान और पंड्या की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 266 रन बनाए. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.

मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तानी टीम: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

You missed