खबर शेयर करें -

साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. ग्रुप-ए में बुधवार (21 जून) को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच के हीरो सुनील छेत्री रहे, जिन्होंने हैट्रिक जमाई है.

हादसा – नैनीताल मार्ग पर अनियंत्रित हो खाई में गिरी पर्यटकों की कार, बच्ची की हुई तत्काल मौत

क्रिकेट, हॉकी हो या फुटबॉल… खेल जगत में फैन्स को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली.

SAFF Cup के ग्रुप-ए में बुधवार (21 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट के इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच के हीरो सुनील छेत्री रहे, जिन्होंने हैट्रिक जमाई है.

यह भी पढ़ें -  5 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार का दिन सभी राशियों के लिए खास हो सकता है। धनु राशि वालों को आज शुभ सूचना मिलने की संभावना है,

सुनील ने 10वें मिनट में दागा पहला गोल

मैच का पहला गोल सुनील ने 10वें मिनट में ही दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. यहां से पाकिस्तान टीम के पास वापसी का मौका था, लेकिन मैच के 16वें मिनट में सुनील ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी थी. यह दूसरा गोल पेनल्टी से आया था.

यहां से पाकिस्तान के लिए वापसी करने बेहद मुश्किल हो गया था. इसका दबाव पूरी टीम पर भी दिखा. मैच के पहले हाफ में पाकिस्तान टीम इस दबाव से निकल नहीं सकी, जबकि टीम इंडिया पूरी तरह हावी नजर आई. पहला हाफ टीम इंडिया के नाम रहा, जिसने 2-0 की बढ़त बना रखी थी.

यह भी पढ़ें -  5 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार का दिन सभी राशियों के लिए खास हो सकता है। धनु राशि वालों को आज शुभ सूचना मिलने की संभावना है,

4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी टीम इंडिया

मैच के दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने एक बार फिर वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया की मजबूत लाइनअप के आगे वह पूरी तरह ढेर नजर आई. इस मैच में भारतीय टीम 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी. जबकि पाकिस्तान टीम 5-4-1 की लाइनअप के साथ उतरी थी.

दूसरे हाफ में सुनील ने फिर दिखाया जलवा

पाकिस्तान टीम ने वापसी करना तो दूर की बात है, उसने दूसरे हाफ में 2 गोल और खा लिए थे. मैच के दूसरे हाफ में एक बार फिर सुनील ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच के 74वें मिनट में पाकिस्तान टीम की गलती का फायदा उठाया और पेनल्टी से तीसरा गोल दाग दिया. इस तरह सुनील ने मैच में अपनी भी हैट्रिक पूरी की. यहां से पाकिस्तान के लिए वापसी करना नामुमकिन सा हो गया था.

यह भी पढ़ें -  5 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार का दिन सभी राशियों के लिए खास हो सकता है। धनु राशि वालों को आज शुभ सूचना मिलने की संभावना है,

रही सही कसर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर उदंता सिंह कुमम (Udanta Singh Kumam) ने पूरी कर दी. उन्होंने दूसरे हाफ में मैच के 81वें मिनट में दमदार गोल दागकर पाकिस्तान से लगभग जीत छीन ही ली. इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी.