खबर शेयर करें -

बेरीनाग: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में आठ लोग की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे ने कई परिवारों की खुशिया छीन ली. इन्हीं में एक है, 29 साल की पूजा मनौला. पूजा मनौला की आठ साल की बेटी भी इस हादसे में गुजर गई. पूजा मनौला भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है.

जानकारी के मुताबिक पूजा मनौला अपनी आठ साल की बेटी सिमरन के साथ मुवानी कस्बे में रहती है. कल 16 जुलाई को हरेला पर्व है, उसी की छुट्टी होने पर दोनों मां-बेटी अपने गांव बोकटा त्यौहार मनाने जा रही थी. सिमरन मुवानी के एक निजी स्कूली में कक्षा एक में पढ़ती थी. सिमरन के पिता भारतीय सेना में है, जो एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे है. इसीलिए दोनों ने गांव में ही पूरे परिवार के साथ हरेला पर्व मनाने की सोची, लेकिन किसी को क्या पता था, ये सिमरन की अंतिम यात्रा होगी.

मंगलवार को दोनों मां-बेटी खुशी-खुशी अपने गांव जा रहे थे, लेकिन किसे पता था, ये खुशियां थोड़ी ही देर में गम में बदलने वाली है. इस हादसे में आठ साल की सिमरन ने अपनी मां पूजा मनौला के आगे ही दम तोड़ दिया. पूजा मनौला की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना के पूजा के घर में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार बाइक फिसलने से युवक की मौत, सिर में गंभीर चोट के कारण मौत

बता दें कि मंगलवार 15 जुलाई शाम को चार बजे थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई. मरने वाले में आठ साल की सिमरन भी थी.

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़: मुवानी में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप नदी में गिरी, 8 की मौत, 3 घायल