रुद्रपुर, थाना ट्रांजिट कैंप के उपनिरीक्षक को मारपीट-मोबाइल लूट की वारदात में जांच में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपी विवेचना अधिकारी व ट्रांजिट कैंप थाने के दरोगा को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि शिवनगर निवासी भूपेंद्र कुमार ने थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा दर्ज कराया था। 7 अक्टूबर की साढ़े 10 बजे ड्यूटी कर घर लौट रहा था। अचानक परशुराम चौक पर पांच से छह लोग आए और हाथापाई करते हुए मोबाइल लूटने का प्रयास करने लगे। जिसे देखकर पेट्रोल पंप कर्मी ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया। आरोप था कि पुन छह से सात हमलावर आते ही धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा कर मामले की जांच थाने के दरोगा ललित चौधरी को सौंप दी।
प्रकरण को कई दिन बीत जाने के बाद भी विवेचना अधिकारी यानि दरोगा ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की जानकारी एसएसपी मणिकांत मिश्रा को हुई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवेचक ललित चौधरी को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर मामला हो या फिर किसी भी प्रकार की जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।