खबर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 15 सितंबर 2025 की रात्रि 8:43 बजे से 11:43 बजे तक के लिए कई जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा और कुछ क्षेत्रों में तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

मौसम विभाग ने इन जिलों के मसरूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, रूड़की, कोटद्वार, लॉन्चडाउन, बद्रीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, गोविंदघाट, डुगड्ड, डीडीहाट, थराली, बेरिनाग, गंगोलीहाट, चौखुटिया, जागेश्वर, कपकोट, मुक्तेश्वर, लालकुआं, रूद्रपुर, खटीमा और टनकपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

मौसम विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वे निकट अवधि में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और किसी आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं। विशेषकर इन जिलों में नदी-नाले के पास आवास और सड़कों का प्रयोग करते समय सावधानी बरती जाए।