खबर शेयर करें -

लालकुआं प्रचंड गर्मी का सितम पूरे शबाब पर है फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं

ऐसे में विद्युत विभाग की लचर कार्य प्रणाली भी सामने आई है और विद्युत आपूर्ति के लड़खड़ा जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर के बीती रात 11:30 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया कुछ समय विद्युत आपूर्ति के सुचारू होने के बाद फिर से व्यवस्था लड़खड़ा गई है उल्लेखनीय की वर्तमान में पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने कहर ढा रखा है उत्तराखंड का कुमाऊं अंचल भी इससे अछूता नहीं है लाल कुआं में तो गर्मी ने जबरदस्त सितम मचा रखा है प्रचंड गर्मी के बीच घर से बाहर निकलना दूभर है ऐसे में लोगों को अपने घर के अंदर या प्रतिष्ठान में बैठने के लिए बिजली का सहारा लेना पड़ रहा है ताकि पंखे कूलर की ठंडी हवा में कुछ राहत मिल सके लेकिन विद्युत विभाग की लचर कार्य प्रणाली ने एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी यहां देखते ही बनती है इतनी जबरदस्त दिक्कतों के बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का कोई गंभीरता लेने वाला मामला अब तक सामने नहीं आया है या यू कहा जाए की जिम्मेदार लोगों ने अपने कान में रुई डाल रखी है इधर विद्युत विभाग की लचर कार्य प्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश का दंभ भरने वाली सरकार लोगों की जन सुविधाओं से बिल्कुल अनजान बनी हुई है और गर्मी के प्रचंड कहर के बीच विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में तंत्र पूरी तरह विफल साबित हुआ है कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि वह जनहितों की अनदेखी सहन नहीं कर सकते हैं और ईंट से ईंट बजाकर जन विरोधी नीतियों का माकूल जवाब दिया जाएगा

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रानीबाग-काठगोदाम क्षेत्र को सीवर योजना से जोड़ेगा जल निगम