खबर शेयर करें -

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही IPL 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. आज गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 होगा. यहां जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में चेन्नई के साथ भिड़ेगी. यदि गुजरात टीम फाइनल में पहुंचती है, तो आईपीएल इतिहास का एक तूफानी रिकॉर्ड कायम हो जाएगा.

आँचल ने फिर बढ़ाए आंचल दुग्ध उत्पादों के दाम, उत्पादक को कोई भी लाभ नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जो अब तक के इतिहास में नहीं बना है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. उसने क्वालिफायर-1 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) को हराया था.

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते गुजरात को एक और मौका मिला है. वह आज (26 मई) मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी. यहां जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में चेन्नई के साथ भिड़ेगी. यदि गुजरात टीम फाइनल में पहुंचती है, तो आईपीएल इतिहास का एक तूफानी रिकॉर्ड कायम हो जाएगा.

गुजरात के फाइनल में पहुंचते ही बनेगा रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड ओपनिंग मैच और फाइनल से जुड़ा है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में नहीं पहुंची हैं. यदि क्वालिफायर-2 में मुंबई को हराकर गुजरात फाइनल में पहुंचती है, तो इस बार यह रिकॉर्ड बन जाएगा.

बता दें कि मौजूदा सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था. अब यदि दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती हैं, तो चेन्नई टीम उस हार का बदला लेने के साथ ही 5वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

IPL ओपनिंग मैच से जुड़े खास आंकड़े

– सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी
– सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी
– सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.

अब तक IPL के सभी 15 सीजन और विनर

IPL सीजन विनर रनरअप ओपनिंग मैच
2008  राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया
2009  डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  मुंबई ने चेन्नई को 19 रनों से हराया
2010  चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस  केकेआर ने हैदराबाद को 11 रनों से हराया
2011  चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स  मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
2013  मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स  केकेआर ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब  केकेआर ने मुंबई को 41 रनों से हराया
2015  मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स  केकेआर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
2016  सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  पुणे ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
2017  मुंबई इंडियंस पुणे सुपर जायंट्स  हैदराबाद ने आरसीबी को 35 रनों से हराया
2018  चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद  चेन्नई ने मुंबई को 1 विकेट से हराया
2019  मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स  चेन्नई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
2020  मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स  चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
2021  चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स  आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया
2022  गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स  केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

चेन्नई टीम 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी

IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीते हैं.

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.

लाखों का माल लेकर फरार हुआ वाहन चालक हुआ गिरफ्तार, विगत दिवस सिडकुल स्थित एक कम्पनी से लाखों रूपये कीमत का माल लेकर हुआ था फरार