आईपीएल के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली.
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. 18 मई (गुरुवार) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.
विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा. कोहली ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की भी बराबरी कर ली है. डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 71 रन बनाए. डु प्लेसिस और कोहली ने मिलकर 17.5 ओवरों में 172 रनों की तूफानी साझेदारी की. कोहली-डु प्लेसिस ने इस साझेदारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब कोहली-डु प्लेसिस की जोड़ी किसी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है.
63 पारियों के बाद लगाया शतक
कोहली ने 1489 दिन और 63 पारियों के बाद आईपीएल में शतक लगाया है. कोहली का पिछला आईपीएल शतक 19 अप्रैल 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था. उस शतक के बाद से कोहली ने 63 पारियों में 31 की औसत से 1736 रन बनाए थे, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे. साथ ही आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों की ओर से किसी मुकाबले में शतक लगा. हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में शतक लगाया. यही नहीं पहली बार किसी आईपीएल सीजन में छह भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं.
शनिवार को 17 परीक्षा केंद्रों पर होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, शनिवार को छुट्टी के आदेश जारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स: (187/2)
पहला विकेट- विराट कोहली 100 रन (172/1)
दूसरा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 71 रन (177/2)
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. 5वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (11) को माइकल ब्रेसवेल ने महिपाल लोमरोर के हाथों कैच आउट कराया. फिर एक गेंद बाद ब्रेसवेल ने राहुल त्रिपाठी को भी अपना शिकार बनाया. यहां से एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. शाहबाज अहमद ने मार्करम को बोल्ड आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. मार्करम ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए.
मार्करम के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक और क्लासेन के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई. क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान क्लासेन ने 51 गेंदों का सामना किया और आठ चौके के अलावा छह छक्का लगाया. हैरी ब्रूक की बात की जाए तो वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (186/5)
पहला विकेट- अभिषेक शर्मा 11 रन (27/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 15 रन (28/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 18 रन (104/3)
चौथा विकेट- हेनरिक क्लासेन 104 रन (178/4)
पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स 5 रन (186/5)
IPL 2023 में शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर्स:
वेंकटेश अय्यर 104
यशस्वी जायसवाल 124
सूर्यकुमार यादव 103*
प्रभसिमरन सिंह 103
विराट कोहली 100
शुभमन गिल 101
ओपनिंग जोड़ी के सबसे ज्यादा रन (एक IPL सीजन में)
872 रन कोहली-डू प्लेसिस, 2023 (13 पारी)
791 रन बेयरस्टो-वॉर्नर, 2019 (10 पारी)
756 रन डु प्लेसिस-गायकवाड़, 2021 (16 पारी)
744 रन धवन-शॉ, 2021 (15 पारी)
731 रन धवन-वॉर्नर, 2016 (17 पारी)
खूबसूरत दोस्त एयर होस्टेस ना बन पाए इसलिए एसिड से जला दिया दोस्त का चेहरा,