खबर शेयर करें -

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने क्वालिफायर-2 मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.

चार घंटे 45 मिनट में पहुंचाएगी दिल्ली, 28 मई से होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन , 

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 में खिताबी रेस से बाहर हो गई है. 24 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया. मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए. 29 साल के मधवाल उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने क्वालिफायर-2 मैच में भी अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना 26 मई को गुजरात टाइटन्स से होगा. क्वालिफायर-2 मुकाबले की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला (28 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आकाश मधवाल ने पारी के दूसरे ही ओवर में ओपनर प्रेरक मांकड़ को ऋतिक शौकीन के हाथों कैच करा दिया. फिर चौथे ओवर में लखनऊ टीम के इम्पैक्ट प्लेयर काइल मेयर्स (18) को क्रिस जॉर्डन ने चलता कर दिया. 23 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस और कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 46 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला.

लखनऊ के तीन खिलाड़ी हुए रन-आउट

हालांकि इस साझेदारी के दौरान क्रुणाल (8 रन, 11 गेंद) टच में बिल्कुल नहीं दिखाई दिए. स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने टिम डेविड के हाथों कैच कराकर क्रुणाल की पारी का अंत किया. क्रुणाल के आउट होने के बाद लखनऊ ने आकाश मधवाल के एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए. मधवाल ने पहले आयुष बडोनी को बोल्ड किया, फिर अगली गेंद पर निकोलस पूरन को चलता कर मुंबई को बड़ी कामयाबी दिलाई.

लखनऊ की टीम ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस का विकेट गंवा दिया, जो दुर्भाग्यशाली तरीके से रन-आउट हुए. स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यहां से लखनऊ के लिए जीतना असंभव सा था. कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई ने रन-आउट होकर पूरी तरह अपनी टीम को मुकाबले से बाहर करा दिया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं पीयूष चावला और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला. लखनऊ के तीन प्लेयर रन-आउट हुए.

जानिए किसे मिलेगा लाभ क्या होगी नई व्यवस्था – प्लास्टिक का पास होगा बंद, रोडवेज यात्रियों के लिए अच्छी खबर

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (101/10)
पहला विकेट: प्रेरक मांकड़ 3 रन (12/1)
दूसरा विकेट: काइल मेयर्स 18 रन (23/2)
तीसरा विकेट: क्रुणाल पंड्या 8 रन (69/3)
चौथा विकेट: आयुष बडोनी 1 रन (74/4)
पांचवां विकेट: निकोलस पूरन 0 रन (74/5)
छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस 40 रन (89/6)
सातवां विकेट: कृष्णप्पा गौतम 2 रन (92/7)
आठवां विकेट: रवि बिश्नोई 3 रन (100/8)
नौवां विकेट: दीपक हुड्डा 15 रन (100/9)
दसवां विकेट: मोहसिन खान 0 रन (101/10)

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की  शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित को अफगानी प्लेयर नवीन उल हक ने आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. मुंबई ने इसके बाद ईशान किशन (15) का भी विकेट खो दिया, जो यश ठाकुर की गेंद पर चलते बने.

ग्रीन-सूर्या ने मुंबई के लिए की शानदार साझेदारी

38 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके मुंबई को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों ही खिलाड़ी नवीन उल हक के ओवर में पवेलियन लौट गए. सूर्या ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं ग्रीन ने 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. ग्रीन ने अपनी पारी में छह चौका और एक सिक्स लगाया.

यहां से तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई को फिर से मोमेंटम प्रदान किया. वर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जबकि डेविड के बल्ले से 13 रन निकले. फिर आखिरी ओवरों में नेहाल वढेरा ने ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर मुंबई को 182 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वढेरा ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहे. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया.

मुंबई इंडियंस  के ऐसे गिरे विकेट्स: (182/8)
पहला विकेट- रोहित शर्मा 11 रन (30/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 15 रन (38/2)
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 33 रन (104/3)
चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 41 रन (105/4)
पांचवां विकेट- टिम डेविड 13 रन (148/5)
छठा विकेट- तिलक वर्मा 26 रन (159/6)
सातवां विकेट- क्रिस जॉर्डन 4 रन (168/7)
आठवां विकेट- नेहाल वढेरा 23 रन (182/8)

पहली बार मुंबई को मिली जीत

आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने पहली बार लखनऊ को मात दी है. आईपीएल 2022 के दौरान दोनों टीमों के बीच जब पहला मैच हुआ था, तब केएल राहुल के शतक की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया था. फिर रिवर्स फिक्सर में भी केएल राहुल ने शतक लगाकर लखनऊ को 36 रनों से जीत दिलाई थी. इसके बाद मौजूदा सीजन में लखनऊ ने पांच रनों से जीत हासिल करके मुंबई के खिलाफ विनिंग हैट्रिक लगाई थी. अब रोहित ब्रिगेड ने उन तीनों हार का बदला ले लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.

उत्तराखंड के बैंकों में नहीं दिखाई दी भीड़, पहले दिन नोट बदलवाने कम ही पहुंचे ग्राहक