खबर शेयर करें -

आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए.

हल्द्वानी – नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, सजा के साथ लगाया गया जुर्माना

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स खिताबी रेस से बाहर हो गई है. 13 मई (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया. पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. दिल्ली मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है. दिल्ली की टीम ने 12 में से आठ मुकाबले गंवाए हैं.

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए थे. तब ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम आराम से मैच जीतने जा रही है, लेकिन ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटते ही दिल्ली ने मोमेंटम गंवा दिया. इसके बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए, जिसके चलते वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.

पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और स्पिनर हरप्रीत बराड़ रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 103 रनों की पारी खेली. वहीं बराड़ ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा नाथन एलिस और राहुल चाहर को भी दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौका और एक सिक्स शामिल रहा.

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (136/8)
पहला विकेट- फिल साल्ट 21 रन (69/1)
दूसरा विकेट- मिचेल मार्श 3 रन (74/2)
तीसरा विकेट- रिली रोसो 5 रन (81/3)
चौथा विकेट- डेविड वॉर्नर 54 रन (86/5)
पांचवां विकेट- अक्षर पटेल 1 रन (86/5)
छठा विकेट- मनीष पांडे 0 रन (88/5)
सातवां विकेट- अमन खान 16 रन (118/7)
आठवां विकेट- प्रवीण दुबे 16 रन (123/8)

इमरान खान हुआ जेल से आजाद होकर पहुंचा घर, जमानत, गोलीबारी, किडनैपिंग का आरोप.

पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए. सबसे पहले कप्तान शिखर धवन आउट हुए, जिन्हें ईशांत शर्मा ने रिली रोसो के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद ईशांत ने खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन रवाना किया.

तीन विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और सैम कुरेन ने 72 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. इस पार्टनरशिप में ज्यादा योगदान ओपनर प्रभसिमरन सिंह का रहा. प्रवीण दुबे ने सैम कुरेन को चलता करके इस साझेदारी का अंत किया. कुरेन के बाद पंजाब ने हरप्रीत बराड़ का भी विकेट गंवा दिया.

हालांकि पंजाब के लिए अच्छी बात यह थी कि प्रभसिमरन क्रीज पर टिके हुए थे और उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को 167 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल रहे. प्रभसिमरन को मुकेश कुमार ने बोल्ड किया.

पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (167/7)
पहला विकेट- शिखर धवन 7 रन (10/1)
दूसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 4 रन (32/2)
तीसरा विकेट- जितेश शर्मा 5 रन (45/3)
चौथा विकेट- सैम कुरेन 20 रन (117/4)
पांचवां विकेट- हरप्रीत बराड़ 2 रन (129/5)
छठा विकेट- प्रभसिमरन सिंह 103 रन (154/6)
सातवां विकेट- शाहरुख खान 2 रन (165/7)

युवक ने ताई, चचेरी बहन और भाई की पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

You missed