खबर शेयर करें -

रामनगर: शनिवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां आईआरबी अभ्यर्थी ने कुछ महिला स्टाफ के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की. इतना सब होने के बाद अभ्यर्थी ने खुद को भी थप्पड़ मारे. इस घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई.

शनिवार दोपहर रामनगर के सरकारी अस्पताल में आईआरबी के अभ्यर्थी ने अस्पताल में दो से तीन महिला स्टाफ के साथ मारपीट करने के साथ ही उनके बाल खींचकर थप्पड़ मारते हुए बदसलूकी की. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. महिला स्टाफ भी घटना को लेकर काफी डरा सहमा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, वर्तमान में आईआरबी बैलपड़ाव में भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर शनिवार को फिजिकल की दौड़ होनी थी. बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे थे. दौड़ लगाने के दौरान करीब 6 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ गया. हालत बिगड़ने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां एक अभ्यर्थी ने अस्पताल में मौजूद महिला स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की. उसने महिला कर्मचारियों के कपड़े फाड़ते हुए बाल भी खींचे. इसके बाद उसने खुद पर भी थप्पड़ मारे. घटना के बाद किसी तरह महिला कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

मामले में महिला स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. घटना के बाद से ही महिला कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया यह मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

You missed