खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में पुलिस ने इंस्पेक्टर (Inspector) की शिकायत ही दर्ज नहीं की. दरअसल, इंस्पेक्टर को एक युवती ने जाल में फंसा लिया था और 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पीड़ित इंस्पेक्टर ने कोर्ट की शरण, जिसके बाद कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में पुलिस ने एक इंस्पेक्टर की शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़ित इंस्पेक्टर ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, तब कहीं जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया. दरअसल, इंस्पेक्टर को एक युवती ने अपने जाल में फंसा लिया था और 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसे न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के किच्छा फिरोजपुर (बरी) के रहने वाले और ज्वालापुर में तैनात दरोगा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें पीड़ित दरोगा ने कहा कि मैं हरिद्वार पुलिस में तैनात हूं.

यह भी पढ़ें -  NDRF की टीम द्वारा CPP प्रांगण में औद्योगिक एवं रासायनिक आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव कार्य के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

साल 2017 में सोशल मीडिया के माध्यम से मेरा संपर्क यूपी की रहने वाली अर्चना नाम की महिला से हुई. अर्चना ने खुद को दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित बैंक में कार्यरत बताया था, वहीं पिता को एनटीपीसी में डिप्टी डायरेक्टर बताया था. अर्चना से बातचीत होती रही. अर्चना से जब शादी की बात की तो वह टालती रही. इसके बाद मार्च 2021 में अर्चना को हिमाचल पुलिस ने थाना बोटीवाला जिला बददी से आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया, तब उसकी असलियत का पता चला. इसके बाद यह भी पता चला कि अर्चना शातिर महिला है, वह अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ हिमाचल में फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाती है. एक साल तक वह सोलन जेल में भी बंद रही.

यह भी पढ़ें -  रामनगर: ढिकुली में बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला शव

अर्चना का इलाहाबाद के युवक और दून निवासी बस कंडक्टर से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. अब वह दरोगा से शादी कर पूर्व में किए अपराध से बचना चाहती है. अक्टूबर 2023 में अक्षय उर्फ दक्ष अग्रवाल ने फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. दरोगा के आवेदन पर कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अर्चना, अक्षय अग्रवाल व सौरभ नाम के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  UPSC ने जारी किया NDA रिजल्ट, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शिवराज ने किया टॉप

घटना को लेकर एसपी ने क्या कहा?

एसपी मनोज कत्याल ने कहा कि ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा के रहने वाले व ज्वालापुर थाने में तैनात दरोगा सोशल मीडिया पर एक शातिर युवती के झांसे में आ गया. दरोगा से 10 लाख रुपये की डिमांड भी की गई और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. फिलहाल अदालत के आदेश पर थाना पुलभट्टा पुलिस ने युवती सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.