इजरायल और हमास के बीच जंग सातवें दिन भी जारी है. इस बीच इजरायल की डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने सात अक्टूबर को चलाए गए एक लाइव ऑपरेशन का फुटेज जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि इजरायली जवान एक परिसर में घुसकर बंधकों को छुड़ा रहे हैं
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अपने एक ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. जिसमें दिख रहा है कि इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के जवान एक परिसर में घुसकर वहां हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वा रहे हैं.
आईडीएफ ने जारी किया वीडियो
इसका बॉडी कैम फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी करते हुए हुए आईडीएफ ने लिखा, ‘इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक एक बड़ा लाइव ऑपरेशन करते हुए हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 250 बंधकों को छुड़ा लिया. इस दौरान हमास के 60 से अधिक आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया.
60 आतंकियों को किया ढेर
आईडीएफ के मुताबिक, ‘7 अक्टूबर को सूफ़ा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में फ़्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट (आईडीएफ की यूनिट) को गाजा सिक्योरिटी फेंस के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था. जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचाया. 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया गया – जिनमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल था.’
इस बीच युद्ध के और तेज होने की संभावना बढ़ती जा रही है. ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (JDAM) किट से लैस इजरायली MK-84 2,000lb बम इजरायल में अज्ञात एयर बेस पर ऑपरेशन के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इसमें 2,000 पाउंड के एमके84 बमों शामिल हैं. इसे फाइटर जेट्स पर लगाने की तैयारी की जा रही है.
इजरायल ने जारी की दर्दनाक तस्वीरें
इज़राइल ने गुरुवार को “हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए” बच्चों की दर्दनाक तस्वीरें जारी कीं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाईं, जो अपनी इज़राइल यात्रा पर हैं. तस्वीरों में शिशुओं के काले और जले हुए शव दिखाई दे रहे हैं. इज़राइल ने कहा कि बच्चों की हत्या हमास के आतंकवादियों ने की है.
अमेरिका ने भी भेजी मदद
डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के मुताबिक, अमेरिकी हथियारों से लैस विमान मंगलवार देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर पहुंची है. अमेरिकी ने जो हथियार भेजे हैं. उनमें नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन 78) शामिल हैं. इसके अलावा सहायता विमानों के 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (सीजी 60), मिसाइल विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं.
अमेरिका की तरह ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी इजरायल का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं. यूरोप के ताकतवर देशों ने भी इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार की बात कहते हुए उसके साथ खड़े होने की बात कही है.