खबर शेयर करें -

लरी शॉप में डकैती मामले पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच बनाने के लिए कई शहरों की खाक छान रही है. लेकिन घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. लेकिन इस डकैती ने पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले का खुलासा करना भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है. मामले में अब तक ना तो पुलिस कोई रिकवरी कर पाई है और ना ही डकैती डालने वाले किसी बदमाश तक पुलिस के हाथ पहुंच पाए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सचिवालय और पुलिस मुख्यालय से चंद कदम दूर हुई डकैती पर सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर किसी पुलिस अफसर पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह स्थिति तब है जब डकैती की घटना के दिन राष्ट्रपति का घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही कार्यक्रम था और पुलिस चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

राज्य स्थापना दिवस के दिन हुई प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. एक तरफ डकैती के दिन घटनास्थल के कुछ किलोमीटर दूरी पर ही राष्ट्रपति का कार्यक्रम हो रहा था तो दूसरी तरफ जिस जगह पर घटना हुई वह स्थल पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के भी चंद कदम दूरी पर ही था. यानि सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए पांच बदमाशों ने प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दे दिया. हैरानी की बात तो यह है कि इतनी सुरक्षा व्यवस्था और VVIP मूवमेंट के बावजूद डकैती होने के बाद भी ना तो पुलिस के बड़े अफसरों और ना ही सरकार की तरफ से किसी पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई की गई.

सरकार और पुलिस मुख्यालय की तरफ से देहरादून पुलिस को 11 दिन बाद भी अभयदान देने का सिलसिला बना हुआ है. इतने सुरक्षित क्षेत्र में प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती होने के बावजूद अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डकैती होने के फौरन बाद पुलिस को उसकी जानकारी दे दी गई, फिर भी डकैत करोड़ों रुपया का सोना चांदी लेकर उत्तराखंड से बाहर निकलने में कामयाब रहे. देहरादून पुलिस को डकैती का खुलासा करने के लिए भी समय लग रहा है, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश फरार हैं और पुलिस अब तक कोई रिकवरी नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह स्थिति राजधानी की है, जहां किसी क्षेत्र में ट्रैफिक सही से संचालित नहीं होने पर दरोगाओं पर कार्रवाई कर दी जाती है. हैरत की बात यह है कि देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होने के बावजूद इस मामले में प्रदेश की सबसे बड़ी डकैती की घटना को कार्रवाई के लिहाज से नजरअंदाज किया गया है. हालांकि इस डकैती को लेकर देहरादून पुलिस के सामने बड़ी चुनौती भी है, क्योंकि बताया जा रहा है कि यही गैंग देश के कई राज्यों में इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है.

उधर देहरादून पुलिस के ही आंकड़ों को देखें तो मौजूदा चर्चाओं के अनुसार देहरादून में करीब 20 करोड़ की डकैती हुई है, जो अब तक पूरे देश में इस गैंग द्वारा की गई डकैती में सबसे ज्यादा माना गया है. ऐसे में सवाल खुफिया तंत्र पर भी है कि देहरादून में डकैत डकैती के लिए पूरी रूपरेखा तैयार करते हैं और वह भी तब जब राष्ट्रपति कई दिनों के लिए उत्तराखंड के दौरे पर रहती हैं. सवाल यह भी है कि घटना के बाद जानकारी मिलने के बावजूद डकैत कैसे प्रदेश से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. वह भी तब जब डकैतों के पास भारी मात्रा में सोना चांदी मौजूद हो और उनके किसी भी चेकिंग के दौरान पकड़े जाने की काफी ज्यादा संभावना हो.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 36 जान जाने के बाद राज्य में ओवरलोडिंग के खिलाफ 10 नवंबर से अभियान

बता दें कि देहरादून में 9 नवंबर को हुई 20 करोड़ से अधिक की डकैती मामले में बीते दिनों दो संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों की गिरफ्तारी बिहार से हुई थी. पुलिस के अनुसार बिहार में डकैतों ने ऑपरेशनल हाइड हाउस बना रखा था.