खबर शेयर करें -

काशीपुर, । कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी सौतेली मां और उसके मित्र पर अपने पिता की हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू की है।

कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कि ग्राम कमरुद्दीन नगर थाना शहजाद नगर जिला रामपुर निवासी वेदपाल ने कहा है कि उसके पिता नन्नूमल प्रकाश पाइप फैक्ट्री हरियावाला में ड्राइवरी करते थे। वह ग्राम हरियावाला स्थित राख कॉलोनी में सौतेली मां सविता के साथ किराए के मकान में रहते थे। बीती 31 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब पांच बजे उसकी सौतेली मां सविता ने फोन कर पिता की हालत खराब होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

उसने अपनी मां, चाचा व अन्य रिश्तेदारों के साथ जाकर देखा, तो उसके पिता की सांसें नहीं चल रही थी। उनका शरीर अकड़ा हुआ था और नाक से खून निकला हुआ था। उसने अपनी सौतेली मां सविता और उसके दोस्त आतिफ ने मिलकर उसके पिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या करने के शक में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक, निदेशक खनन और सचिव औद्योगिक को HC में पेश होने का आदेश