खबर शेयर करें -

पहलवानों के समर्थन में रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. अधिकारियों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिए हैं. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को हिरासत में लेने का आदेश है.

पुलिस द्वारा लाव लश्कर और भारी विरोध के बीच में हटाई गयी अवैध मजार, छावनी में बदला क्षेत्र

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक तरफ हरियाणा की खाप पंचायतों ने आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है तो वहीं अब किसानों का समर्थन भी पहलवानों को मिल रहा है. जंतर-मंतर पर पंजाब के किसान संगठन और नागरिक संगठनों के बैनर लग गए हैं. रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों से धरना प्रदर्शन का सपोर्ट करने की अपील की थी. इसके बाद अब किसान संगठन के बैनर यहां नजर आने लगे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे. खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पहुंचकर खापों के चौधरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

राकेश टिकैत ने बताया कि जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने पर रविवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,राजस्थान और पंजाब की खापों के चौधरी पहुंचेंगे. वह भी मुजफ्फरनगर जनपद से खाप चौधरियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगा दी आग, घटना से परिसर में मची अफरा तफरी

पुलिस को सख्त आदेश लेने के आदेश

अधिकारियों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिए हैं. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को हिरासत में लेने का आदेश है. पुलिस को ऐसे इनपुट है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से काफी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, जिसको लेकर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में मिलेगा प्रवेश

हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर चैकिंग करेगी और वाहनों के चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा. अगर किसी वाहन में टेंट, राशन और ऐसा कोई अन्य सामान मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा. उस वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा. बॉर्डर पर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

देर रात घर लौट रहे युवक की स्कूटी अचानक हुआ एक्सीडेंट, युवक की हुई मौत

पहलवानों ने फिर की प्रेस कांफ्रेंस

शनिवार को पहलवानों ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने समर्थन के लिए आ रहे किसान और छात्र संगठनों से शांतिपूर्ण रवैया अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान और छात्र संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. हम इन सभी संगठनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हैं. कृपया शांतिपूर्ण रहें, कानून हाथ में न लें.

गांगुली के बयान पर दिया ये जवाब

सौरव गांगुली के बयान पर विनेश फोगाट ने कहा कि खेल हमें अपनी देखभाल करना नहीं सिखाता है. अगर सौरव गांगुली हमारे मुद्दे को समझना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम उनके पास नहीं जा सकते. दरअसल, गांगुली ने कहा था कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक बात का ऐहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं, जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है.

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

23 अप्रैल से पहलवानों का धरना जारी 

जंतर मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था.

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले किए दर्ज 

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उनके बयान में जिक्र जगहों और इवेंट के बारे में फेडरेशन और कंसर्न ऑथोरिटी से जानकारी ली जा रही है. ताकि पुलिस आरोपों की सच्चाई का पता लगा सके.

लालकुआं : गोरापड़ाव में मिला महिला का शव, दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या