खबर शेयर करें -

किच्छा :: नशा तस्करी के विरुद्ध किच्छा व पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरऊ निवासी जीजा-साले समेत पांच लोगों को लिया अपनी गिरफ्त मे जिसमें से पकड़े गए तीन आरोपी नैनीताल जनपद के हैं। उनके पास से पुलिस ने 45.51 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एसएसपी के निर्देश पर पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट के दिशा निर्देश में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर एक कार नंबर यूपी 25 डीके 0031 को रोककर पुलिस ने उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जब्त किया गया स्मैक वह हल्द्वानी के राजपुरा मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन के सुरेश से लाकर पुलभट्टा क्षेत्र में बेचने के लिए लाए थे।पकड़े गए नशा तस्करों ने अपने नाम विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन कश्यप निवासी वार्ड नंबर 22 रामलीला मोहल्ला रेलवे बाजार थाना वनफूलपुरा हल्दानी, बबलू राणा पुत्र भरत सिंह निवासी कुसुमखेड़ा सेंट्रल हास्पिटल के पास थाना मुखानी हल्द्वानी, कुंदन आर्य पुत्र इंदर आर्य निवासी गौलापार रेशमबाग सेलाभावर थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल बताया। इनके पास से पुलिस ने 26.10 ग्राम स्मैक बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

ससुर के कहे अनुसार पार्टी मे होनी थी डिलीवरी ।

वहीं प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में पुलिस ने शुक्रवार रात नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी के लिए नशे की डिलीवरी देने के लिए पहुंचे तीन लोगों को वीरुनगला जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर कार यूके 06 एएफ 3081 में सवार जीजा के साथ ही नाबालिग साले को भी दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम जुनैद पुत्र मोहम्मद जान निवासी ग्राम दरऊ बताया। दोनों के पास से पुलिस ने 19.41 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक उसके ससुर असलम पठान ने उनको देकर बेचने के लिए भेजा था। वहां किसी पार्टी का आयोजन था, जिसमें उनसे बरामद की गई स्मैक का प्रयोग किया जाना था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

 

You missed