खबर शेयर करें -

प्रेमिका ने दूध में नींद की गोली मिलाकर परिवार के लोगों पिला दिया था। जिसके बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया था। इसके बाद दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को अपने घेर में ले जाकर दफना दिया था।

बिन्दुखत्ता में शराब के नशे में चले लाठी डंडे, लाठी मार कर व्यक्ति को गंभीर रूप से किया घायल

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी ने ही प्रेमिका के भाई कुलबीर की हत्या की थी। नाबालिग बहन के प्रेम संबंधों का कुलबीर विरोध कर रहा था। इसके बाद हत्या करने से पहले आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नींद की गोली के पत्ते भी बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस मृतक की बहन से अब भी गहनता से पूछताछ कर रही है।

सोमवार को लक्सर कोतवाली में एसपी क्राइम रेखा यादव ने प्रेसवार्ता कर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ढाढेकी निवासी सेठपाल का 17 साल का बेटा कुलबीर उर्फ शेर सिंह घर से गायब हो गया था। परिवार के सभी लोग गहरी नींद में मिले थे। उसकी नाबालिग बहन गहरी नींद में नहीं मिली थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुलबीर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

भाई ने बहन को देखा था आपत्तिजनक स्थिति में

पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि कुलबीर की नाबालिग बहन का पड़ोस के ही राहुल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।पुलिस ने शक के आधार पर शनिवार को राहुल और उसके दोस्त कृष्णा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसका कुलबीर की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलबीर ने एक दिन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद कुलबीर ने अपनी बहन की पिटाई करने के साथ ही उसके साथ झगड़ा किया था। इसी के चलते उसने कुलबीर की बहन के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें -  19 वर्षीय भाई 18 वर्षीय बहन को स्कूटी चलाना सिखा रहा था, अचानक स्कूटी अनियंत्रित होने से हुआ हादसा..

हैवानियत की हद्द पार – आठवीं की छात्रा को अगवा कर तीन युवकों के किया गैंगरेप, वीडियो वायरल

पूरे परिवार को दी थी नींद की गोलियां

कुलबीर की बहन ने दूध में नींद की गोली मिलाकर परिवार के लोगों पिला दिया था। जिसके बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया था। इसके बाद दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को अपने घेर में ले जाकर दफना दिया था। एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि मृतक की बहन से कुछ तथ्यों पर अभी गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई आदि मौजूद रहे।

बहन ने रिश्ते को किया शर्मशार

कुलबीर की हत्या का राज खुलने के बाद हर कोई हैरत में है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई बहन ऐसा कर सकती है किसी ने सोचा भी नहीं था। बहन प्यार में इतना पागल हो जाएगी कि वह अपने सगे भाई की हत्या का षड़यंत्र रच सकती है। किसी को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। उधर, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, छाएंगे काले बादल, बौछारें बढ़ाएगी ठिठुरन!

उत्तराखंड में सामने आया धान खरीद घोटाला, एक करोड़ 27 लाख रुपये है घोटाले की अनुमानित राशि

पुलिस टीम की थपथपाई पीठ

ब्लाइंड केस का खुलासा करने वाले लक्सर कोतवाली पुलिस की एसएसपी अजय सिंह और एसपी क्राइम रेखा यादव ने पीठ थपथपाई है। वहीं, पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि आरोपी नींद की गोली किस मेडिकल से लेकर आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियों के पत्ते लाकर अपनी प्रेमिका को दिए थे। साथ ही प्रेमिका रोजाना दूध में नींद की गोली मिलाकर परिजनों को देती थी।