खबर शेयर करें -

बीकानेर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने ही अपने 10 साल के बेटे को जान से मारने की साजिश रची। पिता उसे एक तालाब के पास ले गया और तालाब में धक्का दे दिया।

धक्का देने के बाद पिता खुद पानी में उतरा और उसे गहरे पानी में छोड़ने लगा। इसी बीच पिता और बेटे दोनों की मौत हो गई। आरोपी पिता को बच्चे की मां ने कॉल करके पूछा था कि कहां जा रहे हो, इस पर पिता ने झूठ बोला और वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता चौक का है। यहां पर जितेंद्र अपने बेटे और पत्नी के साथ रहता था। शुक्रवार को जितेंद्र अपने बेटे के साथ शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर कोलायत में कपिल सरोवर पहुंचा। 48 साल के जितेंद्र अपने 10 साल के बेटे जयंत को लेकर तालाब के पास पहुंचा। यहां पर जो हुआ, वह मंजर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

पिता जितेंद्र ने अपने बेटे जयंत को तालाब में अचानक से धक्का दे दिया। धक्का देने के बाद बेटे ने ऊपर आने की कोशिश की, लेकिन पिता ने उसे जान से मारने की ठान ली थी। इसी बीच पिता ने बेटे को पकड़ा और गहरे पानी में जाकर छोड़ दिया। इस बीच उसका भी संतुलन बिगड़ गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई। पिता ने अपने मासूम बेटे की जान क्यों लेने की साजिश रची थी, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। जितेंद्र और बेटे जयंत की लाश तालाब से निकाल ली गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

जितेंद्र जब अपने बेटे के साथ तालाब की ओर बस से जा रहा था, उसी वक्त उसके फोन पर पत्नी ने कॉल किया था। पत्नी से जितेंद्र ने कहा था कि वह घर पर 15-20 मिनट में आ रहा है। जितेंद्र को आखिरी कॉल उसकी पत्नी ने ही किया था। इसके बाद जितेंद्र ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। पत्नी ने बताया कि जब उसने कॉल किया था तो बेटे की आवाज भी आ रही थी। जितेंद्र और उनके बेटे की मौत की खबर उन्हें स्कूल संचालक ने दी।