खबर शेयर करें -

ढाबे की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले संचालक सहित एक अन्य को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ढाबे की आड़ में डोडा का कारोबार करता था. आरोपियों से 15 किलो डोडा बरामद हुआ है. ढाबा संचालक बिहार और पंजाब से डोडा की खेप मंगा कर ऊंचे दाम पर बेचता था, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस को सफलता मिली है. पुलभट्टा थाना पुलिस ने 15 किलो से अधिक डोडा पाउडर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

सीओ ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा किया. सीओ ने बताया कल पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी टीम को पंजाबी तड़का ढाबे के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. रोकने पर युवक पुलिस को देख डर गया. शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 ग्राम डोडा बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरपाल सिंह, निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी बताया. आरोपी ने बताया कि वह पंजाबी तड़का ढाबे के मालिक सुखदेव सिंह से डोडा खरीदकर लाया है. जिसके बाद टीम ने ढाबे में दबिश दी तो मौके से सुखदेव सिंह, निवासी सितौनामलपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी हाल गुरु नानक फार्म बरी को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली.

इस दौरान पुलिस को ढाबे से 15 किलो 10 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ. आरोपी सुखदेव सिंह ने बताया वह काफी समय से पंजाबी तड़का ढाबा की आड़ में डोडा की सप्लाई कर रहा था. वह बिहार और पंजाब से दस हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से ट्रक चालकों के माध्यम से डोडा मंगा कर ढाबे में आने वाले चालक और नशेड़ियों को 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता था. दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

You missed