खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। अध्यक्ष पद पर दीपक ने करीबी मुकाबले में योगेश को हराकर जीत हासिल की।घोषित परिणामों के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर दीपक को 366 मत मिले, जबकि योगेश को 351 मत प्राप्त हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ईशा ने 486 मतों के साथ एकतरफा बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की, वहीं पूनम को 205 मत मिले।सचिव पद पर यशपाल ने 431 मत पाकर विजय प्राप्त की, जबकि अक्षय को 242 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर गौरव ने कड़े मुक़ाबले में 434 मत हासिल कर सागर (235 मत) को पराजित किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रतिभा ने 354 मत लेकर नितिन (346 मत) को पीछे छोड़ा।परिणामों के बाद महाविद्यालय परिसर में विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उल्लास का माहौल रहा। पूरे दिन जगह-जगह नारे और उत्साह की गूंज सुनाई दी।यह छात्रसंघ चुनाव हल्दूचौड़ के युवाओं में लोकतंत्र और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक माना जा रहा है। महाविद्यालय प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की थी।