खबर शेयर करें -

लालकुआ(बिंदुखत्ता) :-डॉ मोहन सिंह समेत उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बिंदुखत्ता में हुए गोला नदी के भू कटाव का किया निरीक्षण राहत व बचाव हेतु दिए सख्त निर्देश !

लाल कुआं( बिन्दुखत्ता) :-पिछले 3 दिन से हुई भारी बरसात ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में जगह जगह बनाए गए । तट बन्धों को दरकिनार कर बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय रावत नगर एवं चौरा घाट क्षेत्र में भारी भू कटाव किया है जिसे देखते हुए क्षेत्रीय वर्तमान विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि प्रभावित एवं पीड़ितों की तत्काल प्रशासन मदद करें । और कहा कि ग्रामीणों की भारी मात्रा में जमीन बाढ़ की चपेट में आते जा रही है ग्रामीणों की आपबीती सुन वर्तमान विधायक ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की जाए तथा जिन परिवारों के घर गोला की जद में आ रहे हैं । उनके रहने का प्रबंध अंबेडकर भवन बिन्दुखत्ता में फिलहाल किया जाए । इसके बाद उन्होंने गोला नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया । इधर दूरभाष पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गोला नदी के तट क्षेत्रों का निरीक्षण किया । इंदिरानगर द्वितीय एवं रावत नगर क्षेत्र में भू कटाव हो रहा है । तथा वह गौला नदी पर पूरी नजर बनाए हुए उन्होंने कहा । कि फिलहाल 5000 क्यूसेक पानी नदी में चल रहा है ।