खिचड़ी फेंकने का आरोप, CCTV फुटेज को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने कराया समझौता
लालकुआं। विज्ञान और तकनीक के इस युग में जहां इंसान चांद और मंगल ग्रह तक पहुंचने की तैयारी कर रहा है, वहीं समाज में आज भी झाड़-फूंक और जादू-टोने जैसी बातें विवाद का कारण बनी हुई हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को बिंदुखत्ता क्षेत्र में सामने आया, जिसमें दो पक्ष आपसी विवाद को लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को उन्हें शांत कराने में पसीना बहाना पड़ा।
मामला बिंदुखत्ता इंदिरा नगर प्रथम का है। यहां रहने वाले हरक सिंह टाकुली ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी दीपक गोस्वामी ने करीब एक सप्ताह पहले उनके घर में जादू-टोना करने के उद्देश्य से खिचड़ी फेंकी। उनका कहना है कि इसके बाद से उनके परिवार की एक महिला गंभीर रूप से बीमार हो गई है। हरक सिंह का यह भी दावा है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
दूसरी ओर, आरोपी पक्ष दीपक गोस्वामी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि खिचड़ी फेंकने की बात पूरी तरह मनगढ़ंत है और सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कोई दृश्य मौजूद नहीं है। दोनों पक्षों की इसी तकरार ने विवाद का रूप ले लिया और अंततः वे कोतवाली लालकुआं पहुंच गए।
थाने में दोनों पक्षों के बीच बहस लंबे समय तक चलती रही। पुलिस अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की बातें सुनीं और काफी देर प्रयास के बाद माहौल को शांत कराया। अंततः समझाने-बुझाने के बाद मामला फिलहाल शांत हो गया।





