खबर शेयर करें -

लालकुआं। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रशासनिक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर दुग्ध संघ का पूरा स्टाफ और स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के दौरान अध्यक्ष मुकेश बोरा ने देश और प्रदेशवासियों सहित जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को खासतौर पर शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि –
“आंचल ब्रांड एक विश्वसनीय ब्रांड है, इसके उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि उत्तराखंड को और अधिक सशक्त व मजबूत राज्य बनाया जा सके।”
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: वायरल वीडियो ने खोला कांग्रेस नेताओं का असली चेहरा — नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पुलिस अधिकारी से धक्का-मुक्की करते, 'मारो मुझे' की नौटंकी; विधायक सुमित हृदयेश भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिखे"

इस अवसर पर लालकुआं दुग्ध संघ चेयरमैन मुकेश बोरा ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र से आए हुए बालिकाओं की फुटबॉल टीम को आगामी 19 अगस्त से एयरफोर्स ग्राउंड नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सुब्रतो कप इटरनेशनल फुटबॉल पतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर दुग्ध संघ चेयरमैन ने बालिका टीम को खेल सामग्री व ट्रैकसूट दिलवाने का आश्वासन दिया

यह भी पढ़ें -  🌊 हल्द्वानी में गौला नदी का कहर: प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण हटाया, घरों पर लगे ताले 🚨

अध्यक्ष बोरा ने सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों और उपभोक्ताओं का आभार भी जताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने किया।