हल्दूचौड़ में बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिले। इनमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे में घायल होने का अंदेशा जता रही है।
नाबालिग को लेकर होटल पहुंचे धर्म विशेष के युवक, बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार
भीमताल के तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय मानस शाह पुत्र हरीश चंद्र शाह हल्द्वानी में निजी शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। वह यहां किराए पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात मानस अपने दोस्त पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक से हल्दूचौड़ गया था। देर रात दोनों सड़क पर लहूलुहान मिले। आसपास के लोगों ने उन्हें बेस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने मानस को मृत घोषित कर दिया। पंकज की हालत नाजुक होने पर उसे एसटीएच भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसा किस वजह से अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। एक छात्र की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का एसटीएच में उपचार चल रहा है। उसके होश में आने के बाद ही सही बात पता चल पाएगी। हालांकि पुलिस इसे प्रारंभिक तौर पर सड़क दुर्घटना मानकर चल रही है।
इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
भीमताल। तल्लीताल निवासी हरीश शाह के बेटे मानस शाह की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इकलौता बेटा होने के चलते मानस घर का लाडला था। कोई भी उसकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा है। मानस के पिता हरीश शाह भीमताल में ही निजी काम करते हैं। मानस की मौत की खबर लगते ही तल्लीताल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, राजेश नेगी, प्रवीण पांडे, सतीश लाल वर्मा, हिमांशु रौतेला, भानु लोशाली, प्रवीण पटवाल, मुकेश पलड़िया, धन सिंह राणा, अजय नेगी, अखिलेश सेमवाल, रामपाल सिंह गंगोला आदि ने शोक व्यक्त किया है।
हल्द्वानी – बिजली की हाईटेंशन लाइन से हुई स्पार्किंग के चपेट में आने से पूर्व सैनिक की हुई मौत