खबर शेयर करें -

लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत मोटाहल्दू स्थित गौला नदी में काम करने वाले दो मजदूर परिवारों की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे मजदूरों की झोपड़ी रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे पटवारी ने मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई हुई शुरू 

लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत मोटाहल्दू स्थित गौला नदी में काम करने वाले दो मजदूर परिवारों की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे मजदूरों की झोपड़ी रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे पटवारी ने मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। बताते चलें कि आज दोपहर लगभग दो बजे के मोटाहल्दू की ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के मां जगदंबा कालोनी बकुलिया में अपने परिवार के साथ रह रहे नारायण राम, पत्नी भावना, पुत्री लक्ष्मी, पुत्र शंकर, शिवा, वैष्णवी के अलावा दूसरे परिवार के सुरेश सिंह, पत्नी विमलेश, पुत्र किशन के साथ झोपडिय़ों में काफी समय से रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को वह गौला नदी में काम करने गए थे। लगभग दो बजे के आसपास लोगों को झोपडिय़ों से धुंवा निकलते दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान विपिन जोशी को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही एक झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

उसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य झोपडिय़ां जलने से बच गई। आग से घर में रखा सारा सामान राशन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे तहसील लालकुआं के पटवारी मनोज रावत ने मौका मुआयना कर लगभग पच्चीस हजार रुपए का नुकसान बताया है ।

लालकुआं : स्वास्थ्य केंद्र में दो पक्ष आपस में हुई मारपीट, जानिए पूरी खबर  

You missed