लालकुआं। घास लेने जा रही महिला को पंतनगर बाईपास के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गम्भीर हालत में महिला को लालकुआं एवं उसके बाद रुद्रपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया, परन्तु समय पर उचित उपचार न मिलने के चलते महिला ने दम तोड़ दिया।
यहां लालकुआं नगला के बीच हाईवे में सड़क पार करते समय शुक्रवार की प्रात लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से घास काटने जा रही नगला निवासी महिला को टक्कर मार देने के चलते उक्त महिला अचित होकर सड़क के किनारे गिर पड़ी जिसे पंतनगर पुलिस की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया, परंतु लाल कुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक प्रणाली का अभाव होने के चलते वहां तैनात चिकित्सक डॉक्टर प्रेमलता शर्मा ने उसे रेफर ले जाने की सलाह देगी इसके बाद उच्च महिला को लगभग आधा घंटे तक एंबुलेंस में ही रहने दिया गया उसके बाद महिला को मरणासन्न हालत में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्य दायीं संस्था की एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रुद्रपुर को रेफर कर दिया गया, इधर लालकुआं की चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा का कहना है कि महिला की हालत अत्यंत नाजुक है जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संभव नहीं है इसलिए उसे तत्काल हायर सेंटर ले जाया जाए, गंभीर रूप से नाजुक हालत में पहुंची देवकी देवी उम्र 55 वर्ष के पति लाल सिंह कार्की जो कि एक हाथ न होने के चलते विकलांग है ने बताया कि हाईवे में अज्ञात वाहन ने घास लेने जा रही उनकी पत्नी को टक्कर मार दी, उक्त एंबुलेंस उसके बाद महिला को जिला अस्पताल रुद्रपुर ले गई जहां अत्यंत देरी से पहुंचने के चलते चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, वही उसका पति अपनी पत्नी को लालकुआं और रुद्रपुर के अस्पताल में ले जाने के बावजूद परेशान भी हुआ परंतु समय पर सही उपचार नहीं मिल पाने के चलते वह अकाल मौत को प्राप्त हो गई। यदि स्वास्थ्य विभाग की इस क्षेत्र में बेहतर इलाज की व्यवस्था होती तो आज देवकी देवी को बचाया जा सकता था।