खबर शेयर करें -

आखिरकार यात्रियों की अमृतसर तक ट्रेन चलाने की मांग पूरी हो गयी है. लालकुआं-अमृतसर ट्रेन 5 मार्च से शुरू होने जा रही है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं स्टेशन से अमृतसर के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे. लालकुआं-अमृतसर ट्रेन में 7 एसी समेत कुल 18 कोच होंगे.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के प्रयास के बाद आखिरकार कुमाऊं के लोगों को लालकुआं से अमृतसर ट्रेन की सौगात मिल गई है. ट्रेन का संचालन 5 मार्च से किया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस का संचालन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  पिता की पहली बरसी पर बेटा-बेटी की मौत, हल्द्वानी से लौट रहे थे घर, परिवार में कोहराम

लालकुआं-अमृतसर ट्रेन का शेड्यूल:

ये साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15015 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जालंधर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल

वापसी का शेड्यूल:

वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआं 17.35 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

ट्रेन में होंगे 18 कोच:

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. बताया जा रहा की ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं रेलवे स्टेशन से करेंगे.