खबर शेयर करें -

लालकुआं (अग्रसर भारत न्यूज ब्यूरो):

लालकुआं मुख्य बाजार और हाईवे पर पैर पसार रहे अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन और नगर पंचायत ने मोर्चा खोल दिया। उप जिलाधिकारी (SDM) रेखा कोहली के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बाजार में धमक दी, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने साफ चेतावनी दी है कि नाली के बाहर सामान सजाया तो अब खैर नहीं होगी।

बाजार में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी

​मंगलवार दोपहर बाद एसडीएम रेखा कोहली और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) ईश्वर सिंह रावत के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण किया। टीम ने देखा कि कई व्यापारियों ने हाईवे के किनारे आधी सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

आज सिर्फ चेतावनी, कल से कटेगा चालान

​अभियान के दौरान अधिकारियों ने उन व्यापारियों को मौखिक अल्टीमेटम दिया जिन्होंने सड़कों पर कब्जा कर रखा था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि:

  • ​व्यापारियों द्वारा हाईवे पर काफी आगे तक अतिक्रमण करने से आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही हैं।
  • ​पैदल चलने वालों के लिए सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
  • ​पहले दिन केवल हिदायत देकर छोड़ा गया है और किसी का चालान नहीं किया गया।
  • कल (बुधवार) से चलने वाले अभियान में न सिर्फ अवैध कब्जा हटाया जाएगा, बल्कि भारी चालान और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें -  🚨 देहरादून में डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक खेल! 📱 CBI–ED बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 7 दिन रखा “घर में कैद”, 12.70 लाख की साइबर ठगी

अधिकारियों की व्यापारियों को दो टूक

​प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापारी अपना सामान और बोर्ड नाली के अंदर ही रखें। नाली से बाहर सड़क की ओर किया गया कोई भी स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संयुक्त टीम की इस सख्ती के बाद कई व्यापारियों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  🚨📱 शर्मनाक वारदात! युवती का गुपचुप वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, मानसिक शोषण का सनसनीखेज मामला दर्ज 🚨📱

फोटो परिचय: लालकुआं बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों को सख्त हिदायत देते अधिकारी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad