breaking news
खबर शेयर करें -

लालकुआं टांडा रेंज में वन विभाग की सघन कार्रवाईः अवैध सागौन लकड़ी तस्कर व अर्टिगा कार जब्तलालकुआं, 15 अक्टूबर 2025: लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत टांडा रेंज में अवैध पातन और लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

वन विभाग की टीम ने रेलवे विभाग की एक अर्टिगा कार को जब्त कर एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सागौन की लकड़ी के दो गिल्टे बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  😡 “अब नहीं सहेंगे छापेमारी की प्रताड़ना!” — लालकुआं केमिस्ट क्लब ने दी खुली चेतावनी, कहा “जरूरत पड़ी तो प्रदेशभर में ताला आंदोलन होगा” 💊📢

 

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि बीते दिनों टांडा रेंज के साखपठानी गुर्जर खत्ते के पास अवैध लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिलीं। उसी के आधार पर डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके में सघन निगरानी बढ़ाई। आज लगभग शाम 5 बजे सफेद रंग की अर्टिगा कार संख्या यूके 04 एजी-9766 को जंगल में खड़ी देख टीम ने घेराबंदी कर उसे लालकुआं की ओर जाते हुए पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : ( ब्रेकिंग) ताबड़तोड़ कार्रवाई: नशे के दो तस्कर कच्ची शराब, नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार

कार चालक आकाश सिंह निवासी साखपठानी गुर्जर खत्ता को मौके पर गिरफ्तार कर कार समेत लकड़ी जब्त की गई। आरोपी ने बताया कि वह दूध का कारोबार करता है, लेकिन बढ़ते कर्ज के कारण जंगल से लकड़ी तस्करी करने लगा है। उसने माना कि इस अवैध कार्य में उसके कुछ साथी भी शामिल हैं। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वन विभाग की इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार, वन दरोगा विशन राम, महिला वन दरोगा गंगा मेहता, राहुल कुमार, मजिता चौहान, सुनीता बडसिलया, मेराज सहित कई वनकर्मी शामिल रहे।