लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हल्द्वानी विधायक भी मौजूद रहे।
यहाँ शनिवार दोपहर को नगर के शमा होटल के निकट कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व भारी संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम शीघ्र शुरू करने ,आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, विद्युत पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर रोड शो के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ो कांग्रेसी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगा रहे थे इस दौरान कांग्रेसी सीएम धामी मुर्दाबाद और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी के जोरदार नारे भी लगा रहे थे हाथों में पार्टी का झंडा थामें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था पूरे नगर में प्रदर्शन के बाद तहसील पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जनहितों के अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मनीषा बिष्ट को सौंपा
इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल,नगर अध्यक्ष भुवन पांडे ,हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुमका, गिरधर बम ,पुष्कर दानू, प्रदीप सिंह बथ्याल ,मीना कपिल, हेमा आर्य, राधा दानू, पूजा, माया देवी, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, उमेश कबडवाल, दया किशन बमेटा, कन्नू दुमका, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, ग्राम प्रधान रमेश जोशी ,पप्पू चौहान, पवन बिष्ट ,अमित बोरा ,विनोद बिष्ट ,राजेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह मेहता ,गोवर्धन भट्ट, मोहन अधिकारी ,हरिश्चंद्र पांडे, हरीश बिसौती, प्रमोद कॉलोनी, त्रिलोक सिंह मानू ,विजय सामंत ,हरीश सुयाल, दीपक बत्रा, इमरान खान, कमलेश यादव, अनूप भाटिया, खीमानंद दुमका, हेमंत पांडे ,पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।