खबर शेयर करें -

अमृत योजना के अंतर्गत लालकुआं में 24 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी के लिए जहां डीआरएम रेखा यादव ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, वही क्षेत्रीय विधायक ने समीक्षा बैठक करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तय की।

लालकुआं – चिकित्सालय की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने किया सीज

अमृत योजना में लालकुआं रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के बाद से लगातार रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 6 अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन को लगभग 24 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिसका आगामी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया, और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन लालकुआं में 24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया भविष्य में यहां वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की भी योजना है। डीआरएम ने कहा कि रेल भूमि में अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाली कराई गई रेल भूमि को भव्यता के साथ सजाते हुए उक्त भूमि का सदुपयोग किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आगामी छह अगस्त को होने वाले कार्यक्रम स्थल का व्यापक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, बरेली के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज