खबर शेयर करें -

लालकुआ: भारतीय जनता पार्टी से विद्यायक रहे नवीन दुम्का आज तीसरे दिन भारी बारिश के चलते  धरने में श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे । दुम्का ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए मिल प्रबंधन से वार्ता की थी जहां मिल प्रबंधन ने भी ठेका कर्मियों को  स्थाई नियुक्ति देने की बात कही थी लेकिन मिल प्रबंधन ठेका श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहा है, जिसका वह विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

ऐसे में अगर मिल प्रबंधक श्रमिकों की बात को नहीं सुनता है तो वह आगे श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठने को मजबूर होंगे, जिसका गंभीर परिणाम सामने आएंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक नवीन दुमका के अलावा मोहन दुर्गापाल, किशन चंद्र पांडेय ,प्रकाश जोशी ,शलेंद्र दुमका,दीपक जोशी ,सोनू सुयाल , जीवन बोरा, कमल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह , लक्ष्मण गिरी , राजकुमार चौहान ,राजेन्द्र प्रशाद ,मुकेश कबड़वाल ,कार्तिक बमेठा ,सुरेश शर्मा , बच्ची सिंह रावत ,कंचन सिंह, ललित प्रशाद ,सुभाष चंद्र, पूरण सिंह, वीरेंद्र सिंह,राजीव दुमका,सौरभ सुयाल, विमल कुमार ,भास्कर सुयाल आदि मौजूद रहे ।

You missed