लालकुआं। मोटाहल्दू क्षेत्र स्थित जयपुर वीसा के जंगल से रविवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया। शव की दशा इतनी खराब थी कि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी रेंज की वनरक्षक अनीता नैनवाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि बीट संख्या 154 में जंगल के भीतर एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि शव जमरानी नहर से बहकर जंगल में आया होगा। शव औंधे मुंह पड़ा मिला।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मृतक पुरुष है और शव करीब 25 से 30 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव इतनी जर्जर हालत में है कि उसकी पहचान करना कठिन हो गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।