लालकुआं हल्दूचौड़ ::
हाथियों द्वारा हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर ग्राम पदमपुर देवलिया के किसान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुआवजे सहित हाथियों के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की, ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि विगत 1 हफ्ते से ग्राम सभा में आ रहे हाथियों के झुंड से किसान काफी परेशान हैं।
उनके गन्ने और धान की फसल हाथियों द्वारा पूरी फसल रौंद दी गई है। वन विभाग को इसकी सूचना देने के बाद भी वन विभाग कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। जिसको लेकर आज आक्रोशित किसानों ने विधायक को ज्ञापन दिया, जिसपर विधायक ने त्वरित कार्यवाई करते हुए कंजरवेटर दीप आर्य को दूरभाष पर वार्ता करते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, आक्रोशित किसानों ने अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो शीघ्र ही कंजरवेटर का घेराव करने की चेतावनी दी। किसानों में मुरलीधर भट्ट ,आनंद बल्लभ भट्ट ,महेश चंद्र भट्ट,ज्वाला दत्त पांडे, चंद्रशेखर दुर्गापाल , अनिल दुर्गापाल सहित तमाम किसान मौजूद रहे।