खबर शेयर करें -

लालकुआं : यहां महिला अपने 4 साल के बेटे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। मामला लालकुआं थानाक्षेत्र का हे।

परिवार महिला को ढूंढने के लिए वह प्रेमी पर कार्यवाही करने के लिए थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस की जांच से असंतुष्ट हो परिवार ने अब कोर्ट की शरण ली ही।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

बिंदुखत्ता निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में धारचूला की युवती से हुई थी, दोनों का एक 4 साल का बेटा भी हे। आरोप है की शादी के बाद उसका दूर के रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा, और 6 महीने पहले वह उसके संग फरार हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह खुद ही घर वापस आ गई।

यह भी पढ़ें -  भारत: ल्यूपिन को बड़ी सफलता: कैंसर रोगियों के 'न्यूट्रोपेनिया' उपचार हेतु बायोसिमिलर दवा 'आर्मलुपेग' को मिली अमेरिकी FDA की मंज़ूरी

जून में वह अपनी पत्नी के साथ लालकुआं बाजार खरीदारी के लिए गया था, वहां एक दुकान में पत्नी उसको बिठाकर फिर प्रेमी संग फरार हो गई। पति का कहना है कि सोशल मीडिया में पत्नी अपने प्रेमी संग कई तस्वीर लगा चुकी है, जिसकी शिकायत वह थाने में कर चुका है, लेकिन लगातार तहरीर हाथ में ले थाने के चक्कर काट वह थक चुका है इसलिए अब वह कोर्ट की शरण में गया है।