खबर शेयर करें -

लालकुआँ  में  तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने लालकुआं बाजार में बारात की ठेली को लेकर जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उक्त युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

उत्तराखंड में बढ़ते भूकंप का खतरा, पिथौरागढ़ में सुबह 5 बजे महसूस किये गए 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके,

लालकुआं तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने लालकुआं बाजार में बारात की ठेली को लेकर जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उक्त युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक के हाथ पांव एवं सर सड़क में पूरी तरह बिखर गए, जिन्हें फावड़े की मदद से उठाया गया, इस दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां वार्ड नंबर 5 में स्थित भारत बैंड में कार्यरत शमशार अहमद उम्र 36 वर्ष बारात की ठेली लेकर वीआईपी गेट के समीप घोड़ानाला में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था कि जैसे ही वह लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार कर पहले गिरा दिया फिर हाईवा के टायरों के नीचे आकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

लालकुआं : (दर्दनाक हादसा) ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षिय युवक की मौत , पुलिस ने ट्रक समेत चालक को किया गिरफ्तार

यह भयानक हादसा देख कर लोगों में ठीक चित्रकार चीख- चीत्कार मच गई, मृतक का सिर एवं हाथ पाव सड़क में बुरी तरह कुचल गए थे, मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा व अन्य पुलिस बल ने क्षेत्रवासियों की मदद से शव को उठाकर वाहन में डाला, तथा पानी के पाइप से सड़क की धुलाई कर खून साफ करा, इस दौरान आधा घंटे से भी अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा,

मृतक शमशार अहमद उम्र 36 वर्ष मूल रूप से ग्राम कनकपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि वह वर्षों से लालकुआं वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर स्थित भारत बैंड में कार्यरत था, तथा भारत बैंड स्वामी का रिश्तेदार भी है, यह खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को पता चली तो उनमें कोहराम मच गया,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे, मृतक अपने पीछे दो बेटियां, दो बेटे, पत्नी समीम समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उसे हल्द्वानी भेज दिया।

लालकुआं – नंदी देवी हत्याकांड के दिन बंद था नर्सरी का सीसीटीवी, सीसीटीवी में दिखाई दिए दिल्ली निवासी पुरुष और महिला