खबर शेयर करें -

वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर में निवास करने वाली विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गर्म पानी पेट में पड़ने के चलते बुरी तरह झुलस गयी, मौके पर पहुंची भारी संख्या में महिलाओं ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी, तथा घायल विवाहिता की सास पर बहू को जलाने का आरोप लगाया। देर शाम पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

लालकुआं – चिकित्सालय की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने किया सीज

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : सफाई व्यवस्था देखने निकले नगर पंचायत अध्यक्ष को देख यहां अवैध शराब विक्रेता हुई फरार, पुलिस जांच में जुटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर में एकत्रित दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता पूजा की सास चंपा देवी ने अपनी बहू पूजा के पेट में गर्म पानी गिरा कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है,

महिलाओं ने यह भी बताया कि पीड़िता का पति रोजाना शाम को नशे में धुत होकर घर आता है और पत्नी पूजा को डंडे से बुरी तरह पीटता है, पीड़िता पूजा के अनुसार उसकी सास उसे अक्सर बेवजह मारती पीटती रहती है, तथा पति भी उसका उत्पीड़न करता है, पीड़िता के अनुसार उसका मायका बिहार प्रदेश के गया में है तथा पति और सास के व्यवहार से वह अत्यंत आहत है।

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ धर्म परिवर्तन कर प्रेमिका से निकाह, बहन ने लगाया फर्जी दस्तावेज़ बनाने का आरोप

पीड़िता ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि मामले में उपनिरीक्षक वंदना चौहान ने पीड़िता की सास को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है, जल्द ही पीड़िता की मदद करते हुए मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🗳️ कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव सम्पन्न

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ – कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, 30 मुद्दों पर लगी कैबिनेट की मुहर