हल्दूचौड़ के बच्ची नवाड़ गांव में मंगलवार देर शाम सड़क किनारे खड़ी कार में लगभग एक घंटे तक बैठे युवक-युवती को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों की आपत्ति के बाद पुलिस को बुलाया गया, जहां पुलिस ने युवक का चालान कर दिया जबकि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक बहेड़ी का निवासी है और रुद्रपुर में काम करता है, जबकि युवती अल्मोड़ा की निवासी है और रिश्तेदारी में हल्दूचौड़ आई थी। दोनों की मित्रता सिडकुल क्षेत्र में हुई थी, इसलिए वे कार में बात कर रहे थे। ग्रामीणों ने इस विषय को गलत समझ लिया, जिससे हंगामा हो गया।
यह घटना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि दोस्ती हो या रिश्तेदारी, संबंध सही और सम्मानजनक तरीके से निभाए जाएं। दोस्ती की मिसाल ऐसी हो कि वह परिवार के सामने गर्व से बताई जा सके, ना कि समाज की नज़र में गलतफहमी और विरोध का कारण बने।
समाज को चाहिए कि वह आपसी समझ, सम्मान और सद्भाव से अपने युवा पीढ़ी की सोच को बेहतर बनाए ताकि किसी गलतफहमी में न फंसे और हर रिश्ते को पारिवारिक मर्यादा के साथ स्वीकार करें।
पुलिस ने इस घटना को शांतिपूर्ण ढंग से संभाला और युवक को चालान कर नियमानुसार कार्रवाई की है।





