खबर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल स्थित लालकुआं स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने और विस्तार की तैयारी है। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 23 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उत्तराखंड में नदियों के किनारे अतिक्रमण पर आज से चलेगा बुल्डोजर, प्रशासन के सख्त आदेश

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल स्थित लालकुआं स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने और विस्तार की तैयारी है। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 23 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि याेजना के पहले चरण में लालकुआं रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में सुधार करते हुए सड़क के किनारे कम ऊंचाई की दीवार और फेंसिंग लगाई जाएगी। सर्कुलेटिंग परिसर के पास खाली स्थान में आधुनिक पार्किंग बनाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में पार्किंग क्षेत्र के पास फुटओवर ब्रिज का प्लान है। प्लेटफार्म क्षेत्र में नया फर्श, प्रवेश द्वार, बुकिंग हॉल, बेंच, प्रतीक्षालय भवन को नया रूप दिया जाएगा। बताया कि स्टेशन परिसर में आधुनिक लाइट, एलइडी साइन, फ्लड लाइट, स्टेशन भवन की छत पर सोलर पेनल लगाए जाएंगे। बता दें कि लालकुआं जंक्शन के पांच प्लेटफार्म से प्रतिदिन करीब 39 ट्रेनें गुजरती हैं।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बढ़ेगी डिजिटल साइन बोर्ड की संख्या

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लालकुआं जंक्शन पर डिजिटल साइन बोर्ड की संख्या बढ़ाते हुए प्रवेश द्वार पर साइन बोर्ड के साथ ही प्रतीक्षालय कक्ष में एलईडी, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे। पीआरएस, यूटीएस के लिए यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नेम डिस्प्ले बार्ड की सुविधा बढ़ाई जाएगी। बताया कि एनाउंसमेंट सिस्टम को भी बेहतर किया जाएगा। लालकुआं जंक्शन में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। सीसीटीवी लगने से रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

काठगोदाम और लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मिलेगा जनता मील

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम और लालकुआं स्टेशन पर जनता मील, इकॉनमी मील और पानी के स्टॉल लगाएगा। लंबी दूरी की गाड़ियों में विशेषकर द्वितीय श्रेणी (सामान्य) में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं और काठगोदाम स्टेशन में जनता मिल, इकॉनमी मिल और पानी के स्टॉल लगेंगे। इससे यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री उनके कोच के पास ही मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

हल्द्वानी – पुलिस हेड कांस्टेबल ने नहर में फेंके तीन ठेले, एसएसपी नैनीताल ने की बड़ी कारवाई

You missed