खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 11 पेटियों में कुल 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब दबंग/गुलाब मार्ग शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी द्वारा मय हमराही कांस्टेबल अनिल शर्मा कांस्टेबल मनीष कुमार कांस्टेबल गुरमेज सिंह के अभियुक्त महेश चंद्र पांडे पुत्र पानदेव पांडे निवासी ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु लालकुआं को अभियुक्त की परचून की दुकान के पीछे निर्माणाधीन टंकी मोटाहल्दु लालकुआं से के पास से 11 पेटीयो मैं कुल 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब दबंग/गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  🛕 चारधाम यात्रा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

2- कांस्टेबल अनिल शर्मा

3-कांस्टेबल मनीष कुमार

4-कांस्टेबल गुरमेज सिंह