खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 11 पेटियों में कुल 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब दबंग/गुलाब मार्ग शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी द्वारा मय हमराही कांस्टेबल अनिल शर्मा कांस्टेबल मनीष कुमार कांस्टेबल गुरमेज सिंह के अभियुक्त महेश चंद्र पांडे पुत्र पानदेव पांडे निवासी ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दु लालकुआं को अभियुक्त की परचून की दुकान के पीछे निर्माणाधीन टंकी मोटाहल्दु लालकुआं से के पास से 11 पेटीयो मैं कुल 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब दबंग/गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

2- कांस्टेबल अनिल शर्मा

3-कांस्टेबल मनीष कुमार

4-कांस्टेबल गुरमेज सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad