खबर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस को लंबे समय से धोखा देते हुए फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ मिली है लालकुआ पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। 

बिंदुखत्ता – किसान ने जहर खा कर दी अपनी जान, रिश्तेदारों ने इस व्यक्ति पर लगाया धोखे का आरोप

कोतवाली पुलिस को लंबे समय से धोखा देते हुए फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ मिली है लालकुआ पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी राजकीय और निजी संस्थान रहेंगे बंद

बताते चले की नैनीताल जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की पकड़ धकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

इस विशेष अभियान के तहत लालकुआ कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है लालकुआ पुलिस ने वारंटी विकास व्यापारी पुत्र परिमल व्यापारी निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी और नासिर पुत्र मो.उमर निवासी ग्राम संजयनगर लाईनपार हाथीखाना को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी एक मामले में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि लालकुआ पुलिस लगातार आपराधिक मामलों में वांछित वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है जो आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

इधर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश आर्य ,कास्टेबल कमल बिष्ट, किशोर रौतेला,चन्द्रशेखर शामिल थे।

देहरादून – मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल