breaking news
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, लालकुआं 

कोतवाली पुलिस द्वारा गत वर्ष दर्ज किए गए जालसाजी के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की प्रातः खड़कपुर मोटाहल्दू के ग्राम प्रधान शंकर जोशी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी निवासी ग्राम खड़कपुर मोटाहल्दू को एफआईआर नंबर-: 221/22, धारा:-420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत गत दिनांक 10 अगस्त 2022 को आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 द्वारा लिखाए गए मुकदमे में गिरफ्तार किया है, इससे पूर्व उक्त मुकदमे में वार्ड नंबर 3 निवासी ही परवेज खान को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

जल्दी मिलेगी हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे की बदहाली से निजात, हल्द्वानी से आना-जाना होगा आसान 
सूत्रों से पता चला है कि गौला नदी से खनन कार्य करने वाले इस तरह के हजारों वाहन स्वामी है, जिन्होंने दो पहिया गाड़ी के नंबर पर ट्रक एवं डंपर का इंश्योरेंस कराया है। आरटीआई द्वारा मांगी गई सूची के आधार पर इन सब का नाम उजागर होना अब तय है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ लोगों की और गिरफ्तारी उक्त मुकदमे में की जाएगी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि जालसाजी के उक्त मुकदमे की जांच चल रही है, जल्द ही इस तरह की जालसाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों की भी मुकदमे में गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने श्वेत क्रान्ति को बढावा देने हेतु दुग्ध विकास कार्यक्रमो को और अधिक सशक्त किये जाने की पर दिया जोर