खबर शेयर करें -

लालकुआं/हल्दूचौड़ | जनपद नैनीताल में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस सफल कार्रवाई को हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल की विशेष उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में शिक्षक के घर लगी भीषण आग: टीवी में शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें, लाखों का घरेलू सामान जलकर राख

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर

​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम लगातार सक्रिय है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में 25 जनवरी 2026 को हल्दूचौड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति और आत्मीयता का संगम; अध्यक्ष मुकेश बोरा ने केक काटकर मनाया प्रतिनिधि का जन्मदिन

​बेरीपड़ाव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने गौरव आर्या उर्फ गौरी (उम्र 20 वर्ष), निवासी बेरीपड़ाव को रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से कुल 412 ट्रेटा पैक (8 पेटी और 28 खुले पैक) किन्नू/अंगूर मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद हुई।

पुलिस की टीम और कानूनी कार्रवाई

यह भी पढ़ें -  देश के कई राज्यों में अगले 3 घंटे भारी: दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी!

​पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 20/26 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में मुख्य रूप से शामिल रहे:

  1. उ0नि0 शंकर नयाल (चौकी प्रभारी, हल्दूचौड़)
  2. कानि0 उमेश गिरी
  3. कानि0 गुरमेज सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad