खबर शेयर करें -

लालकुआं रेलवे संपत्ति चोरों पर रेलवे सुरक्षा बल की पैनी नजर है रेलवे सुरक्षा बल की रेलवे संपत्ति चोरों के खिलाफ धर-पकड़ की कार्रवाई जारी है वही लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल ने बीते दो वर्षो में ऑपरेशन “रेल सुरक्षा’ के अंतर्गत रेलवे संपत्ति चोरी से जुडें लगभग 26 मामलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुऐ 60 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वही रेलवे सुरक्षा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले कि लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर तरुण वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बल की टीम लगातार रेलवे संपत्ति चोरी व रेलवे एक्ट में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है। वही

लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल ने बीते साल 2022 के दौरान लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे संपत्ति की चोरी के 20 मालमे दर्ज किए है जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने लगभग 49 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है इन अपराधियों में 5 कबाड़ी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

इसके अलावा साल 2023 में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे संपत्ति चोरी के 6 मामले दर्ज कर लगभग 11 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इनमें भी दो अपराधी कबाड़ी शामिल थे।

इधर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने बताया कि लालकुआं सुरक्षा बल द्वारा रेलवे संपत्ति चोरी तथा रेलवे अधिनियम में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है उन्होने कहा कि उनके द्वारा पिछले दो वर्षो में लगभग 26 मामले रेलवे संपत्ति चोरी के दर्ज किए गये है जिनमें शामिल 60 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

इसके आलवा उन्होने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन व स्टेशन परिसर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1113 मामले दर्ज किए गए और इनसे लगभग 8 लाख रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है जो अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।

उन्होने कहा कि सर्दी के सीजन में रेलवे अपराधों में बढ़ोत्तरी हो जाती है जिसके चलते हमने सभी सुरक्षा बल की टीमों को चुस्त दुरूस्त कर दिया है तथा रेलवे स्टेशन में भी गश्त को बढ़ा दिया है।

उन्होने कहा कि बीते वर्ष रेलवे प्रशासन से मिले निर्देश के बाद लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नगीना कालोनी एंव अन्य जगहों पर रेलवे भूमि पर किए गये अवैध अतिक्रमण को हटाया है जोकि लोगों द्वारा अवैध रूप से रेलवे भूमि पर किया गया था।उन्होने कहा कि रेलवे भूमि पर किसी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

उन्होने कहा कि यहा कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी तथा रेलवे संपत्ति चोरी एंव रेलवे एक्ट का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होने कहा कि वर्तमान वर्ष भी कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी तथा इस कार्रवाई में विशेषकर क्षेत्र की कबाड़ियों पर रेलवे सुरक्षा बल की निगरानी रहेगी।

उन्होने चेतवानी दी है कि अगर इन मामलों में कोई सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।