खबर शेयर करें -

अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज के खिलाफ कांग्रेस का मौन धरना

अघोषित विद्युत कटौती और लो बोल्टेज से गुस्साए कांग्रेसियों ने यहां विद्युत उपखंड कार्यालय में मौन धरना दिया मौन धरने के बाद उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग लालकुआं के माध्यम से प्रबंध निदेशक यूपीसीएल उत्तराखंड को समस्या के समाधान का ज्ञापन सोपा गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

दिए गए ज्ञापन में अघोषित विद्युत कटौती लो वोल्टेज और पूर्व में लगाए गए विद्युत पोलों की जर्जर हालत का हवाला देते हुए इसके त्वरित समाधान की मांग की साथ ही चेताया गया कि यदि समस्या का समाधान अविलंब नहीं किया गया तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को भी बाधित होगी।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर बम युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे इमरान खान विमला जोशी त्रिलोक सिंह मेहता रमेश कुमार समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे