खबर शेयर करें -

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवम श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला महोदय के दिशा निर्देशन तथा वनक्षेत्राधिकारी गौला श्री चन्दन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम हेतु निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24/06/2024 को मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर कि एक वाहन पाल स्टोन क्रशर में अवैध रूप से उपखनिज ले जा रहा है की सूचना पर विश्वास करते हुए आज सायं लगभग 7:00 बजे बरेली- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रहे वाहन को गुमटी के पास जांच हेतु रोका तो वाहन चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी ।

राजकीय वाहन से उक्त वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक ने वाहन को पाल स्टोन क्रशर के अन्दर को मोड़ दिया, तभी टीम द्वारा उक्त वाहन को पकड़ लिया ।

वाहन संख्या UK06CC/1116 की खाना-तलाशी करने पर वाहन में लगभग 300 कुन्तल रेता लदा पाया, जिसमें उपखनिज निकासी से सम्बंधित कोई भी प्रपत्र नही मिले ।

वाहन उक्त को अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गौला रेंज परिसर हल्द्वानी तक लाया गया है ।
*वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया है*।
गश्ती टीम में उपराजिक श्री डिकर राम, वन दरोगा श्री मनोज त्रिपाठी, श्री हेम चन्द्र जोशी, श्री मदन सिंह कार्की, श्री शंकर दत्त पनेरू, वन आरक्षी श्री भुवन चन्द्र तिवारी, श्री नीरज रावत, श्री जितेन्द्र यादव, वाहन चालक (आउटसोर्स) श्री चन्दन बेदी, आउटसोर्स कर्मी श्री हरीश शर्मा तथा मोहन शर्मा शामिल थे । वाहन को गौला रेंज परिसर हल्द्वानी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया ।