खबर शेयर करें -

दोस्त की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल न होना और मृतक की बात को याद कर हंसने की वजह से ही यमुना नदी किनारे समीर की हत्या कर गई थी।

हत्या मोहर्रम वाले दिन हुई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस द्वारा इस मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम समीर उर्फ सुच्चा (19) है। वह अजय नगर में रह रहा है। पल्ला थाने में 18 जुलाई को हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

बजट 2024 का हर अपडेट यहां पढ़ें – https://www.jagran.com/budget.html

मोहर्रम के दिन घर से निकला था समीर

वहीं, इसमें मृतक समीर (25) के पिता नौशाद ने बताया कि उसका बेटा समीर 17 जुलाई दोपहर ढाई बजे मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था। शाम तक घर नहीं आया। 18 जुलाई को थाना पल्ला क्षेत्र में यमुना पुस्ता के पास कच्ची रोड पर एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान समीर के रूप में हुई।

बताया गया कि मृतक के सिर में चाकू से कई वार किए गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पल्ला पुलिस ने एक नाबालिग को अभीरक्षा में लिया गया। इसके बाद आरोपित समीर उर्फ सुच्चा को पल्ला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस हत्याकांड में एक नाबालिग भी शामिल

इस मामले में एक नाबालिग और भी शामिल है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपित दोस्त थे। इन सभी का मोहित नाम लड़का भी दोस्त था। मोहित की कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक समीर, उस समय मोहित के अंतिम संस्कार में नहीं आया था। इतना ही नहीं मोहित की मौत के बाद एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ मोहित की किसी बात को याद करते हुए हंसने लगा था। इस पर आरोपित समीर और अन्य साथी उससे नाराज थे।

आरोपितों को लगा कि मोहित उनका दोस्त था लेकिन, समीर मोहित की मौत की बात पर हंस रहा है। उन्हें शक हुआ कि समीर ने मोहित को मरवाया है। इसी बात को लेकर वह समीर से रंजिश रखने लगे और उसे मारने की योजना बनाई।

इसके बाद मोहर्रम के दिन समीर को बहला-फुसलाकर अपने साथ यमुना पुस्ता पर लेकर गए और चाकू से गोदकर समीर की हत्या कर दी। समीर उर्फ सुच्चा के खिलाफ इससे पहले भी लूट और चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं।